कीर्ति आजाद का बड़ा बयान, कहा- `कांग्रेस के नेताओं को महसूस हो रहा कि सबकुछ ठीक नहीं`
आरजेडी द्वारा कांग्रेस को दरकिनार किए जाने के सवाल पर भी कीर्ति आजाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता इस बात को महसूस कर रहे हैं कि सबकुछ ठीक नहीं है.
दरभंगा: बीजेपी के बागी नेता और कांग्रेस में शामिल कीर्ति आजाद ने हाल में ही दरभंगा लोकसभा सीट पर अपना दावा ठोका था. दरभंगा सीट की तस्वीर भले ही साफ नहीं हो पाई हो लेकिन कीर्ति आजाद ने मीडिया से बातचीत में विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो इज्जत देगा उसे ही इज्जत मिलेगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि सबको समझना होगा कि कांग्रेस पार्टी महागठबंधन की सबसे पुरानी और बड़ी पार्टी है. उन्होंने ये भी साफ-साफ कहा कि वो दरभंगा से ही चुनाव लड़ेंगे क्योंकि वहीं से राजनीति का ककहरा सीखा है.
आरजेडी द्वारा कांग्रेस को दरकिनार किए जाने के सवाल पर भी कीर्ति आजाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता इस बात को महसूस कर रहे हैं कि सबकुछ ठीक नहीं है. kirti साथ ही कीर्ति आजाद ने साफ-साफ कर दिया मेरा नाम की चर्चा कई जगहों से हो रही है लेकिन मैं दरभंगा से ही चुनाव लड़ूंगा.