पटना : बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सोमवार को बिहार विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. ललन सिंह ने यहां बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रसीद से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले ललन सिंह इस बार के लोकसभा चुनाव में मुंगेर संसदीय क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के टिकट पर विजयी हुए हैं. सिंह ने महागठबंधन में शामिल कांग्रेस प्रत्याशी बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को हराया है. नीलम देवी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही थी.



इस लोकसभा चुनाव में 12 विधायक चुनावी मैदान में उतरे थे, जिनमें से पांच विधायक विजयी हुए हैं. ऐसे में माना जा रहा है लोकसभा चुनाव में परचम लहराने वाले विधायक भी जल्द ही विधानसभा से इस्तीफा देंगे.


इस सबके बीच आज बिहार में विधान परिषद की दो सीटों के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है. जेडीयू से नीतीश कुमार के करीबी संजय झा और बीजेपी से राधामोहन शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है.