Sikkim Assembly elections Result 2019 LIVE: 5 हजार वोटों से आगे पवन चामलिंग, फिर बनेंगे सीएम!

Thu, 23 May 2019-10:08 pm,

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections Result 2019) के नतीजों के साथ आज 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों को भी ऐलान होने वाला है. लोकसभा चुनावों के नतीजों के साथ आज सिक्किम विधानसभा चुनावों के नतीजों का ऐलान भी होने वाला है. मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. मतगणना की पल-पल की अपडेट्स यहां पढ़ें...

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections Result 2019) के नतीजों के साथ आज 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों को भी ऐलान होने वाला है. लोकसभा चुनावों के नतीजों के साथ आज सिक्किम विधानसभा चुनावों के नतीजों का ऐलान भी होने वाला है. 

नवीनतम अद्यतन

  • सिक्किम के मुख्यमंत्री एवं सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के प्रमुख पवन चामलिंग ने विधानसभा की दोनों सीटों पर जीत हासिल कर ली है.  चुनाव अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. अधिकारियों ने कहा कि चामलिंग ने नामची सिंह थांग और पकलोक विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा था. उन्होंने नामची सिंह थांग सीट से 377 मतों के अंतर से जीत हासिल की. वहीं पकलोल से उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के खड़क बहादुर राय को 2,899 वोट से परास्त किया. चामलिंग दिसंबर 1994 से सिक्किम के मुख्यमंत्री हैं. 

  • एसकेएम ने 3 सीटें जीतीं, 6 अन्य सीटों पर भी बनाई बढ़त

  • एसकेएम के उम्मीदवार लोक नाथ शार अपने निकटतम एसडीएफ प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मण शर्मा से गलशिंगंग-बरनायक सीट पर आगे चल रहे हैं.

  • भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह 11.30 बजे तक SKM पांच सीटों पर आगे चल रही है, जबकि SDF दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

  • एसडीएफ 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. SKM 4 सीटों पर आगे चल रही है.

  • योकसम-ताशिडिंग विधानसभा सीट से एसडीएफ नेता और पूर्व फुटबॉलर डिचेन वांगचुक भूटिया 3 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर भूटिया और एसकेएम के संजय के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है.

  • सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के इंद्र हैंग सुब्बा सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी देक बहादुर कटवाल के खिलाफ सिक्किम में लोकसभा की लोकसभा सीट पर 455 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • योकसम-ताशिडिंग विधानसभा सीट से एसडीएफ नेता और पूर्व फुटबॉलर डिचेन वांगचुक भूटिया आगे चल रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक भूटिया 1 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 

  • शुरुआती रुझाने में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट एक सीट पर आगे चल रही है. 

     

  • 1985 से, राज्य को स्थिर सरकारों द्वारा शासित किया गया है. पहले नर बहादुर भंडारी के सिक्किम संग्राम परिषद के नेतृत्व में और फिर पवन कुमार चामलिंग के सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) द्वारा.

     

  • सिक्किम में 2014 के विधानसभा चुनाव में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि सिक्किम संग्राम परिषद को 10 सीटें मिली थी.

  • वर्तमान में सिक्कम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) की सरकार है और पवन कुमार चामलिंग मौजूदा मुख्यमंत्री हैं. एसडीएफ के पास मौजूदा विधानसभा में 23 सीटें हैं. वहीं, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के पास राज्य की 9 सीटें हैं.

  • सिक्कम की 32 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में 11 अप्रैल को वोट डाले गए. यहां दो क्षेत्रीय पार्टियों के बीच ही मुकाबला होता है

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link