लोहरदगा: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चौथे चरण के मतदान के दौरान सीआरपीएफ 226 बटालियन के जवानों ने कर्तव्यपरायणता एवं मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश की. दरअसल, झारखंड के लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के सारंगो बूथ पर मतदान समाप्ति के बाद शाम के मतदानकर्मी वापस लौटने की तैयारी में थे. इसी दौरान लियोनार्ड लकड़ा नाम का मतदानकर्मी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा और उसके नाक एवं मुंह से खून निकलने लगा. मतदान केंद्र पर सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने उसे तत्काल प्राथमिक उपचार दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद मौके की नजाकत को समझते हुए एक जवान अनिल शर्मा अपनी सुरक्षा की परवाह किये बिना उक्त मतदानकर्मी को अपने कंधे पर उठाकर लगभग तीन किलोमीटर तक दौड़ते हुए नजदीकी अस्पताल तक ले गया जिससे उसको समय रहते उचित चिकित्सा मिल पायी. सिपाही अनिल शर्मा की इस निस्वार्थ सेवा एवं त्वरित निर्णय से उक्त मतदानकर्मी की बहुमूल्य जान बच पायी जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा सेक्टर ऑफिसर द्वारा की गई.


उक्त जवान की कर्तव्यनिष्ठा एवं मानवता की भावना देखते हुए एवं उनका मनोबल बढ़ाने के लिये संजय आनंद लाठकर पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ सह स्टेट फ़ोर्स कॉर्डिनेटर द्वारा पुलिस महानिरीक्षक का प्रशंसा पत्र एवं 2000 रुपये का नगद पुरस्कार देकर हौसला आफजाई की गई.