इम्फाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र के जरिये भारत से ज्यादा पाकिस्तान का गुणगान कर रही है. इम्फाल में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दावा किया था कि कोई भी संविधान के अनुच्छेद 370 के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता, यह एक ऐसी धारणा है जिससे पाकिस्तान भी सहमति रखता है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस दुनियाभर में पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा के प्रसार में मदद कर रही है. कांग्रेस का पाखंडी दस्तावेज भारत से ज्यादा पाकिस्तान का गुणगान करता दिखता है.’’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लेखनीय है कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता है और राज्य में नये कानून बनाने की संसद की शक्तियों को सीमित करता है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है जो जम्मू-कश्मीर के लिये अलग प्रधानमंत्री चाहते हैं. मणिपुर की दो लोकसभा सीटों के लिये 11 और 18 अप्रैल को मतदान होना है. 


मालूम हो कि हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि बाकी रियासत बिना शर्त के देश में मिलीं, पर हमने कहा कि हमारी अपनी पहचान होगी, अपना संविधान होगा. हमने उस वक्त अपने "सदर-ए-रियासत" और "वजीर-ए-आजम" भी रखा था, इंशाअल्लाह उसको भी हम वापस ले आएंगे.'