नई दिल्ली: मणिपुर में लोकसभा की दो सीटें हैं. आउटर मणिपुर सीट पर 11 अप्रैल को और इनर मणिपुर सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होगा. आउटर मणिपुर सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. पिछले दो चुनावें में यहां कांग्रेस की जीत हुई थी. इस लोकसभा सीट का गठन 1952 में हुआ था. इस लोकसभा के अंतर्गत विधानसभा की 28 सीटें आती हैं. इतिहास देखेंगे तो यहां कांग्रेस का दबदबा रहा है. अब तक जितने बार चुनाव हुए हैं, उनमें एक बार CPI, एकबार NCP और एकबार निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2014 के चुनाव में कांग्रेस के थांग्सो बैटे (Thangso Baite) ने NPF के सोसो लोराहो (Soso Lorho) को हराया था. कांग्रेस प्रत्याशी को 296770 और दूसरे नंबर पर रहने वाले NPF प्रत्याशी को 281133 वोट मिले थे. 


2014 की डाटा के मुताबिक यहां मतदाताओं की कुल संख्या 918966 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 454309 और महिला मतदाताओं की संख्या 464657 है. यहां की कुल आबादी 2,721,756 है. इनमें पुरुषों की संख्या 1,290,171 और महिलाओं की संख्या 1,280,219 है. सेक्स रेशियो 992 है. यहां 53 फीसदी लोग मैटी ( Meitei) भाषा बोलते हैं. 42 फीसदी लोग हिंदू धर्म को मानते हैं,  वहीं 42 फीसदी क्रिश्चन धर्म को भी मानते हैं. इस्लाम को मानने वालों की भी 9 फीसदी आबादी है.


बीजेपी ने बेंजामिन मेट को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने के जेम्स को मैदान में उतारा है. इस सीट से कुल 8 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है.