नई दिल्ली: घाटल लोकसभा सीट पर 2014 में हुए आम चुनाव में TMC के दीपक अधिकारी ने 6,85,696 वोट हासिल कर जीत दर्ज़ की. वहीं CPI के संतोष राणा 4,24,805 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सीट का इतिहास देखें तो 1952 में CPI के निकुंजा बेहरी चौधरी यहां से सांसद चुने गए. फिर 1957 से 1971 के बीच यह सीट कांग्रेस के पास चली गई. 1971 में फिर CPM के जगदीश भट्टाचार्य और 2009 में CPI ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी.


घटल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 7 विधानसभा सीटे आती हैं, जिनमें पनसकुरा पश्चिम, सबंग, पिंगला, डेबरा, दासपुर, घटल और केशपुर इनमें शामिल हैं. घटल और केशपुर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.