लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने आज राहुल के गढ़ अमेठी पहुंचेंगी प्रियंका गांधी
प्रियंका के गुरुवार को रायबरेली में को विभिन्न कार्यक्रम हैं. वहीं, प्रियंका की अयोध्या यात्रा को पुन: निर्धारित किया गया है. अब वह 29 मार्च को वहां जाएंगी. पहले उनका 27 मार्च को अयोध्या जाने का कार्यक्रम था.
लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के लिए पार्टियां तैयार है. सभी पार्टियों ने जीत की रूपरेखा तैयार कर ली है. यूपी में सपा-बसपा गठबंधन एक साथ चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है. वहीं, कांग्रेस इस बार प्रियंका के सहारे चुनाव फतह करने की राय चुनी है. प्रयागराज और वाराणसी का दौरा करने के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक बार फिर उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं. जानकारी के मुताबिक, बुधवार (27 मार्च) को कांग्रेश महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रहीं हैं.
ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- सुबह 10:20 बजे प्रियंका लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगीं.
- सुबह 10:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से वह सड़क मार्ग से अमेठी के लिए निकलेंगीं.
- दोपहर 1:30 बजे प्रियंका गांधी अमेठी के मुसाफिरखाना पहुंचेगी
- मुसाफिरखाना में वह मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत 1953 बूथस्तर के कार्यकर्ताओ से रूबरू होंगी.
- मुसाफिरखाना स्थित एएच इंटर कालेज में 1965 बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगी, ये बैठक करीब 7 घंटे तक चलेगीय
- रात 8 बजे वह सड़क मार्ग से ही रायबरेली रवाना होंगी, जहां वह भूयेमउ गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम करेंगी.
जानकारी के मुताबिक, रायबरेली में गुरुवार को उनके विभिन्न कार्यक्रम हैं. वहीं, प्रियंका की अयोध्या यात्रा को पुन: निर्धारित किया गया है. अब वह 29 मार्च को वहां जाएंगी. पहले उनका 27 मार्च को अयोध्या जाने का कार्यक्रम था. पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी का विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है.
आपको बता दें कि इसी महीने की शुरूआत में प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गंगा नदी मार्ग से गईं थीं. उन्होंने प्रयागराज से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का सफर मोटरबोट से तय किया था.