नई दिल्‍ली: बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह मुरादाबाद में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमित शाह बांदा में अतर्रा के हिन्दू इंटर कॉलेज मैदान में करेंगे रैली.


केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी अमरोहा में जनसभा करेंगे. मुख्तार अब्बास नकवी अमरोहा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे.


लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सुबह 11 बजे एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करेंगे. ये प्रेस कॉन्‍फ्रेंस पार्टी कार्यालय में होगी.


केन्द्रीय मन्त्री सुषमा स्वराज मंगलवार शाम 5.30 बजे हिन्दी भवन, लोहिया नगर, ग़ाज़ियाबाद मे सकंल्प सभा को सम्बोधित करेंगी.


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर के दौरे पर होंगे. गोरखपुर से ही वह वाराणसी जाएंगे. सीएम योगी वाराणसी में एक जनसभा करेंगे. सीएम जनसभा के बाद गुजरात के गांधीनगर भी जाएंगे.
27 को मेरठ में अमित शाह के साथ और फिर 28 को  मोदी के साथ मेरठ की रैली में शामिल होंगे.


उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू की दोपहर 1:00 बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करेंगे.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 28 मार्च को होने वाली रैली के संबंध में भी प्रेस वार्ता में हो सकती है चर्चा.


उत्‍तराखंड में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दोपहर 1 बजे टिहरी के पुरोला में जनसभा को संबोधित करेंगे. राजपुर क्षेत्र में शाम 3 बजे बीजेपी चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत की जनसभा होगी.


दिल्‍ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर कोई फैसला हो सकता है.


बीजेपी की उम्‍मीदवारों की एक और सूची आ सकती है. इसमें यूपी और मप्र के उम्‍मीदवारों के नाम घोषित हो सकते हैं.