लोकसभा चुनाव 2019: फिजिक्स लेक्चरर से देश के गृह मंत्री बने राजनाथ सिंह का कुछ ऐसा है राजनीतिक सफर
राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी के नेता वरिष्ठ और कद्दावर नेता है. वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) अपने अंतिम दौर में है और 23 मई को चुनावी नतीजों के साथ तय हो जाएगा कि देश में किसी सरकार बनेगी. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट चर्चाओं में बनी हुई है. दरअसल, लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी के कद्दावर नेता और मोदी सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी मैदान में हैं. राजनाथ सिंह के सामने कांग्रेस की ओर से आचार्य प्रमोद कृष्णम और सपा की तरफ से शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने चुनाव लड़ा है.
आइए जानते हैं राजनाथ सिंह से जुड़ी कुछ बातें...
1. राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी के नेता वरिष्ठ और कद्दावर नेता है.
2. राजनाथ सिंह वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार में गृह मंत्री हैं.
3. 10 जुलाई 1951 में को चंदौली जिले के भभौरा गांव में जन्मे राजनाथ सिंह दो बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
4. पहली बार 2005-2009 और दूसरी बार 2013-2104 तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे.
5. वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
6. राजनाथ सिंह ने अपने करियर की शुरुआत भौतिकी व्याख्याता के रूप में की थी लेकिन आरएसएस की विचारधारा से प्रभावित होने के कारण वह जनता पार्टी में शामिल हो गए.
7. 1975 में जनसंघ के जिला अध्यक्ष का पद संभाला. 1977 में मिर्जापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा. 1991 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार में उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया.
8. 1994 में राज्यसभा के लिए चुने गए.
9. 2000 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.
10. 2003 में बाजपेयी सरकार में राजनाथ सिंह को कृषि मंत्री का पद मिला.
11. मई, 2009 में गाजियाबाद से सांसद चुने गए. हालांकि, केंद्र में सरकार यूपीए की बनी.
12. 2014 में लखनऊ से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की और नरेंद्र मोदी की सरकार में गृहमंत्री के रूप में शपथ ली.