नई दिल्‍ली :  लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election Results 2019लोकसभा चुनाव 2019 में लगातार दूसरी बार 'प्रचंड मोदी लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी. चुनावी नतीजों में प्रचंड जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम भाजपा मुख्‍यालय पहुंचे. यहां मुख्‍यालय के अंदर और बाहर मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका फूल बरसाकर भव्‍य स्‍वागत किया. खुद भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने फूलों का गुलस्‍ता देकर और शॉल ओढ़ाकर उनका स्‍वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज स्‍वयं मेघराज भी इस विजय उत्‍सव में शरीक होने के लिए हमारे बीच हैं. हम सब देशवासियों के पास नए भारत के लिए जनादेश लेने गए थे. देश के कोटी-कोटी नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया. मैं भारत के 130 करोड़ नागरिकों का सिर झुकाकर नमन करता हूं. 


पीएम द्वारा कही गई प्रमुख बातें..


-आज लोकतांत्रिक इतिहास की सबसे बड़ी घटना हुई.


-लोकतंत्र के इतिहास में लोकतंत्र के लिए मरना ये मिसाल आने वाली पीढि़यों को प्रेरणा देती रहेगी.


-आजादी के बाद इस चुनाव में सबसे ज्‍यादा मतदान हुआ.


-मैं चुनाव आयोग, सुरक्षाबलों को इस लोकतंत्र व्‍यवस्‍था को संभालने वाले हर किसी को उत्‍तम तरीके से व्‍यवस्‍था देने के लिए बहुत उत्‍तम तरीके से हृदयपूर्वक बधाई देता हूं.


-मैं चुनाव आयोग, सुरक्षाबलों को इस लोकतंत्र व्‍यवस्‍था को संभालने वाले हर किसी को उत्‍तम तरीके से व्‍यवस्‍था देने के लिए बहुत उत्‍तम तरीके से हृदयपूर्वक बधाई देता हूं.


-महाभारत का युद्ध समाप्‍त होने के बाद भगवान कृष्‍ण ने कहा था, मैं किसी के पक्ष में नहीं था. मैं तो केवल हस्‍तीनापुर के लिए उसके पक्ष में खड़ा था.


-आज हिंदुस्‍तान विजयी हुआ है. आज जनता-जनार्दन विजयी हुई है.


-मैं पहले दिन से कह रहा था कि यह चुनाव कोई नेता या दल नहीं, देश की जनता लड़ रही है. 


-हम इस विजय को जनता-जनार्दन के चरणों में समर्पित करते हैं.


-मुझे गर्व है, हमारे दल में दिलदार लोग हैं.


-हम न कभी रूके, न थके, न झुके. 


-पहले हम दो थे, आज हम दोबारा आ गए.


-ये 40 करोड़ असंगठित मजदूरों की जीत है.


-ये ईमानदारी से टैक्‍स देने वालों की जीत है.


-धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाले बेनकाब हो गए.


-इस देश में केवल दो जाति ही रहने वाली है. ये जाति के नाम पर खेल खेलने वाले लोगों पर बहुत बड़ा प्रहार इस चुनाव पर हुआ है. ये जाति हैं पहली गरीब और दूसरी देश को गरीबी से मुक्‍त कराने के लिए कुछ न कुछ योगदान देने वालों की.


-हमें 21वीं सदी में इन्‍हें ही सशक्‍त करना है.


-हमें गरीबों को गरीबी से बाहर निकालना है


-सरकार बहुमत से बनती है, देश सर्वमत से चलता है.


-हमें गरीबों को गरीबी से बाहर निकालना है


-सरकार बहुमत से बनती है, देश सर्वमत से चलता है.


-आने वाले दिनों में मैं बदइरादे, बदनीयत से कोई काम नहीं करूंगा.


-काम करते-करते गलती जरूर हो सकती है, लेकिन बदनीयत से कोई काम नहीं करूंगा.


-देशवासियों ने इतना बड़ा भरोसा और जिम्‍मेदारी दी कि मैं मेरे लिए कुछ नहीं करूंगा.


-मैं सावर्जनिक रूप से कहना चाहूंगा कि मेरे समय का पल-पल, शरीर का कण-कण सिर्फ और सिर्फ  देशवासियों के लिए है.


-देशवासी जब भी मेरा मूल्‍याकंन करें तो इन तीन तराजू पर मुझे कसते रहे. कमी रह जाए तो कोसते रहना.


पीएम मोदी से पहले भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्‍होंने कहा कि देशभर में 17 यूनिट ऐसे हैं, जहां कांंग्रेस को बिग जीरो मिला है. 


अमित शाह द्वारा कही गईं प्रमुख बातें...


-पीएम मोदी के तूफानी दौरे जीत का आधार.


-पीएम मोदी महाविजय के महानायक हैं.


-यह आजादी के बाद सबसे ऐतिहासिक जीत है.


-ये सबका साथ-सबका विकास नीति की जीत है.


-यूपी में सपा-बसपा को भी हराकर भारतीय जनता पार्टी जीती.


-आने वाले दिनों में परिवारवादी, जातिवादी पार्टियों का कोई महत्‍व नहीं रहने वाला.


-बंगाल में जुर्म और अत्‍याचार की हार हुई है.


-बंगाल में बीजेपी को 18 सीटों को हासिल हुईं.


-देश में टुकड़े-टुकड़े गैंग की हार हुई है.


-आज देश की जनता ने मोदी जी की नीतियों को मन खोलकर आशीर्वाद दिया.


-एमपी, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस की हार हुई है.


-नायडू ने जितनी मेहनत दूसरों से मिलने में की, उतनी वोट मांगने में कर ली होती तो ये हालत न होती.


-कुछ लोगों को एग्जिट पोल हजम नहीं हुए थे.