हैदराबाद: कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने सोमवार को कहा कि वह महसूस करते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर मोर्चा बनाने के लिए बैठकें तब तक अर्थविहीन ही रहेंगी, जब तक लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के परिणामों की घोषणा नहीं हो जाती. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुये कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम उनकी पार्टी के पक्ष में होंगे. उन्होंने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये चीजें हैं, ये चुनाव के बाद सामने आ जायेंगी. लोग जा रहे हैं और बात कर रहे है जबकि चुनाव परिणाम अभी नहीं आये है. आप नहीं जानते हैं कि फैसला क्या रहने वाला है. आशा करता हूं कि यह मेरी पार्टी के पक्ष में होगा.’’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वह तेलंगाना राष्ट्र समिति प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के डीएमके नेता एमके स्टालिन से चेन्नई में सोमवार को प्रस्तावित बैठक संबंधी एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘हमने कड़ी मेहनत की. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कड़ी मेहनत की. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कड़ी मेहनत की. आशा करता हूं कि यह हमारे पक्ष में जाएगा. लेकिन मेरा सोचना है कि ये बैठकें और सब, मैं महसूस करता हूं कि, परिणामों से पहले, मुझे लगता है कि बहुत अर्थपूर्ण नहीं रहेगा. यह मेरा व्यक्तिगत विचार है.‘‘ 


 



 


चंद्रशेखर राव के संघीय मोर्चे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि परिणाम किस प्रकार आयेंगे. अजहरूद्दीन तेलगांना में कांग्रेस इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.