मुंबईः लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को महाराष्ट्र में एक बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता रणजीतसिंह नाईक निंबालकर कांग्रेस का हाथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस के सतारा जिला अध्यक्ष नाईक-निंबालकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल और अन्य नेताओं की मौजूदगी में सोमवार को भाजपा में शामिल हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा चुनाव : पटना एयरपोर्ट पर आरके सिन्हा के समर्थकों ने लगाए 'रविशंकर प्रसाद वापस जाओ' के नारे


बता दें हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय भी कांग्रेस से नाता तोड़ कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं. राकांपा नेतृत्व पर हमला करते हुए नाईक-निंबालकर ने कहा कि उनकी लड़ाई बारामती से जुड़े लोगों से है. बारामती लोकसभा सीट राकांपा प्रमुख शरद पवार का गढ़ है. 


जया प्रदा ने ज्वाइन की BJP, आजम खान के सामने ठोक सकती हैं ताल


नाईक-निंबालकर ने आरोप लगाया कि बारामती के लोगों ने उस क्षेत्र के विकास में रोड़े अटकाए जहां से वह आते हैं. मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए नाईक-निंबालकर ने कहा ''दूसरी ओर फड़णवीस ने कभी नहीं पूछा कि मैं किस पार्टी से आता हूं.'' (इनपुटः भाषा)