पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के एनडीए के भोज में शामिल होंगे. आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भोज दिया है. मंगलवार शाम को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में एनडीए का भोज होगा. इसमें एनडीए की तरफ से सभी घटक दलों को न्योता दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



इस भोज के दौरान एनडीए के बड़े नेता वोटिंग के बाद पहली बार मिलेंगे और इस दौरान संभावित नतीजों को लेकर चर्चा भी हो सकती है और बहुमत मिलने पर सरकार के गठन पर भी बात हो सकती है.


आपको बता दें कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा है और खुद सीएम नीतीश कुमार भी बक्सर छोड़ कर पीएम की सभी सभाओं में शामिल हुए थे. खुद नीतीश कुमार ने भी पीएम की तारीफ की थी. 


जेडीयू पहले भी कई बार नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने की बात करती रही है. सीएम भी पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रहे थे तो पीएम ने भी नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की थी. वोटिंग के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा भी था कि सरकार बनेगी तो जेडीयू जरूर शामिल होगा.