नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में तीन लोकसभा सीटें आती हैं. हुगली, श्रीरामपुर और आरामबाग. इन तीनों सीटों पर चुनावों के पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होना है. हुगली लोकसभा केंद्र से बीजेपी की सेलिब्रिटी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी चुनाव मैदान में हैं, जबकि माकपा ने प्रदीप साहा पर दांव खेला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनावों के शंखनाद के साथ ही हुगली लोकसभा सीट पर जीत का दावा करने वाली तृणमूल कांग्रेस के लिए यहां बीजेपी को टक्कर देना इस बार आसान नहीं होगा. तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस के बीद बीजेपी और माकपा द्वारा उम्मीदवार की घोषणा करने से मुकाबला चतुष्कोणीय हो गया है.


तीसरी बार भाग्य आजमा रहीं हैं रत्ना
हुगली संसदीय सीट पर तीसरी बार भाग्य आजमा रहीं पेशे से चिकित्सक तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार डॉ रत्ना दे नाग के साथ अभिनेत्री व भाजपा की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी, कांग्रेस के उम्मीदवार पुतुल चंद्र साहा, माकपा के प्रदीप साहा और सीपीआइ एमएल लिबरेशन के सजल अधिकारी चुनावी मैदान में हैं.