धनबाद : 2000 में बिहार से अलग होने के बाद झारखंड नया राज्य बना और कई राजनीतिक समीकरण भी बदले. एक तरफ जहां सत्ता पर काबिज बीजेपी 2014 की शानदार जीत को दोहराना चाहती है तो वहीं, दूसरी ओर विपक्ष भी बीजेपी को केंद्र से हटाने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहता है. कांग्रेस ने धनबाद लोकसभा सीट से दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद को चुनावी मैदान में उतारा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बात अगर धनबाद लोकसभा सीट की करें तो यह हमेशा से बीजेपी का गढ़ रहा है. रीता वर्मा 1991 से लेकर 2004 तक लगातार बीजेपी के टिकट पर धनबाद से सांसद रहीं. 



2004 में कांग्रेस के चंद्रशेखर दुबे ने यहां से जीत दर्ज की लेकिन 2009 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने यहां से जीत दर्ज कर वापसी की. पशुपति नाथ को 2009 के चुनाव में 260458 वोट मिले थे. वहीं, 2014 में पशुपति नाथ को 543482 वोट मिले. 


झारखंड के धनबाद लोकसभा सीट पर इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. एक तरफ कांग्रेस से कीर्ति आजाद हैं, वहीं बीजेपी से पशुपति नाथ सिंह यानी पीएन सिंह.


धनबाद लोकसभा सीट पर कुल 20,44,802 मतदाता हैं. इनमें 11,95,41 पुरिष और 9,35,234 शामिल हैं. धनबाद लोकसभा में विधानसभा की कुल छह सीटें हैं.