पटनाः लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. देश में आठ राज्यों में 59 सीटों पर अंतिम चरण में मतदान किया गया. वहीं, बिहार में आठ सीटों पर मतदान किया गया है. आठ सीटों पर वोटिंग खत्म होने के बाद चुनाव आयोग के मुताबिक यहां मात्र 53.55 फीसदी वोटिंग हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के आठ सीट नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में मतदान किया गया है. इसमें सबसे अधिक सासाराम में 57.74 फीसदी मतदान किया गया है. जबकि सबसे कम पटना साहिब में 43.54 फीसदी मतदान किया गया है.



चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक, नालंदा में 54.40 फीसदी, पटना साहिब में 43.54 फीसदी, पाटलिपुत्र में 57.26 फीसदी, आरा में 52.60 फीसदी, बक्सर में 55.60 फीसदी, सासाराम में 57.74 फीसदी, काराकाट में 55 फीसदी और जहानाबाद में 54 फीसदी मतदान किया गया है. जो कुल 53.55 फीसदी मतदान है.



आपको बता दें कि इस बार पटना में मतदान फीसदी पिछले लोकसभा चुनाव 2014 के मुकाबले कम वोटिंग हुई है. 2014 में यहां 45.36 फीसदी मतदान हुआ था लेकिन इस बार 43.54 फीसदी चुनाव हुआ है. यानि की यहां 1.82 फीसदी पिछली बार से कम मतदान हुआ है.


गौरतलब है कि अब तक बिहार के सभी 40 सीटों पर जो मतदान प्रतिशत सामने आया है उसमें केवल पटना ही ऐसा लोकसभा सीट है जिसपर मतदान प्रतिशत घटा है. हालांकि चुनाव आयोग ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्ररित करने के लिए कई हथकंडे अपनाए थे लेकिन इसके बावजूद यहां मतदान प्रतिशत बढ़ने के बजाय घटा है.