पटना: बिहार में महागठबंधन में सियासी बवाल मचा हुआ है जिसके बीच शत्रुघ्न सिन्हा की ज्वाइनिंग फिलहाल कांग्रेस में टल गई है. शत्रुघ्न सिन्हा आज बीजेपी छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने वाले थे लेकिन बिहार में महागठबंधन में मचे घमासान के बीच उनकी ज्वाइनिंग टल गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, शत्रुघ्न सिन्हा अब कब कांग्रेस ज्वाइन करेंगे इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. आपको बता दें कि आज राहुल गांधी के आवास पर बिहार कांग्रेस के नेताओं की बैठक चल रही है. लोकसभा सीटों पर आरजेडी की मनमानी से कांग्रेस नाराज है और कई नेता महागठबंधन से अलग भी होना चाहते हैं. इस बैठक की वजह से उनकी ज्वाइनिंग टल गई है. 


शत्रुघ्न सिन्हा बीते करीब पांच वर्षों से बीजेपी में अपनी अनदेखी के खिलाफ पार्टी के भीतर और बाहर अपने बागी तेवर और तीखे तंजों से आक्रामक रहे हैं. हाल ही में बीजेपी ने बिहार के सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने टिकट बंटवारे में उनका पत्ता काट दिया. उनकी जगह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा गया है.


शत्रुघ्न सिन्हा बीते करीब पांच वर्षों से बीजेपी में अपनी अनदेखी के खिलाफ पार्टी के भीतर और बाहर अपने बागी तेवर और तीखे तंजों से आक्रामक रहे हैं. हाल ही में बीजेपी ने बिहार के सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने टिकट बंटवारे में उनका पत्ता काट दिया. उनकी जगह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा गया है.