नई दिल्ली: निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिये चुनाव आयोग की पहल पर सख्ती के परिणामस्वरूप ट्विटर और फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से निर्वाचन नियमों का उल्लंघन करने वाली 500 से अधिक पोस्ट को हटाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपचुनाव आयुक्त धीरेन्द्र ओझा ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद बताया कि मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार थमने के दौरान ‘शांतिकाल’ में ट्विटर से दो पोस्ट हटाई गई. इनमें से एक पोस्ट किसी फर्जी अकांउट से किया गया था जिसे ब्लॉक कर दिया गया.


सबसे ज्यादा पोस्ट फेसबुक से हाटई गई
इस अवधि में फेसबुक से सर्वाधिक 468 पोस्ट हटाई गई. इनमें अधिकांश मामले तेलंगाना, कर्नाटक और असम के थे. इन मामलों में आयोग को मिली शिकायतों के आधार पर संबद्ध सोशल मीडिया कंपनी ने इन पोस्ट को निर्वाचन नियमों के उल्लंघन के दायरे में पाते हुये इन्हें हटाने की कार्रवाई की है. 


सिन्हा ने बताया कि इस दौरान व्हाट्सएप से भी एक संदेश को हटाया गया. उन्होंने कहा कि इस अवधि में मिली शिकायतों में अभी फेसबुक से आठ और ट्विटर से 39 पोस्ट हटाने के मामले विचाराधीन हैं.