हैदराबाद:  टीडीपी, सीपीआई और टीजेएस तेलंगाना में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेंगी. इससे राहुल गांधी नीत कांग्रेस को तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) से मुकाबले के लिए कुछ अधिक बल मिल गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये पार्टियां गत वर्ष दिसम्बर में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नीत मोर्चा ‘प्रजाकुटुंबी’ का हिस्सा थीं लेकिन इनके बीच 11 अपैल के लोकसभा चुनाव के लिए कोई औपचारिक गठबंधन नहीं है. कांग्रेस अब राज्य की सभी 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.



आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू नीत टीडीपी ने तेलंगाना में चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय किया है. टीडीपी प्रवक्ता नेल्लोर दुर्गा प्रसाद ने कहा,‘हम टीआरएस और बीजेपी के खिलाफ हैं.’


प्रसाद ने पार्टी द्वारा कांग्रेस का समर्थन करने का संकेत देते हुए कहा कि टीडीपी संसदीय क्षेत्रों में टीआरएस और बीजेपी के खिलाफ लड़ने वाली किसी भी प्रमुख पार्टी का समर्थन करेगी.


टीजेएस और सीपीआई का भी कांग्रेस को समर्थन
तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) अध्यक्ष प्रो. एम कोदनदरम ने कहा कि उनकी पार्टी ने तीन क्षेत्रों महबूबाबाद, खम्मम और हैदराबाद में उम्मीदवार उतारे हैं और बाकी 14 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का समर्थन करेगी. 


सीपीआई और माकपा ने चार सीटों को लेकर सीट बंटवारा समझौता किया है. तदनुसार सीपीआई महबूबाबाद और भोंगीर तथा माकपा खम्मम और नलगोंडा से लड़ेगी.


सीपीआई महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने कहा,‘बाकी सीटों पर हम कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेंगे जो कि लोकसभा सीटों पर टीआरएस..बीजेपी को हरा सकती है. यदि वाम का कोई अन्य उम्मीदवार होता है तो हम उस पर विचार करेंगे.’