अरूप लाहा, बर्धमानः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections) के प्रचार में जुटे कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने टीएमसी और बीजेपी को को एक जैसा बताया है. पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में प्रचार के लिए पहुंचे जयराम रमेश ने कहा, 'घासफूल (TMC ) और कमल (BJP) का फूल दोनों समान है. तृणमूल और बीजेपी दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. 2019 में मोदी फिनिश और 2021 में ममता फिनिश होंगी.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बर्धमान के नीलपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज को तोड़ने का नहीं, जोड़ने का काम करती है. रमेश बर्धमान जिले की दुर्गापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत मुख़र्जी के समर्थन में वोट मांगने के लिए पहुंचे थे. जयराम रमेश ने कहा, 'अभी तक 300 सीटों में चुनाव हो चुके है. मोदी का विदाई घंटा बज चुका है, मोदी सरकार धोखेबाज़ है. देश की जनता के साथ विश्वासघात किया है. GST, नोटबंदी करके देश की जनता को धोखा दिया है, जिसके चलते जनता अब बीजेपी को वोट नहीं देगी.'


यह भी पढ़ेंः NSA अजि‍त डोभाल के बेटे के मानहानि केस में कोर्ट ने जयराम रमेश और मेगजीन को भेजा समन



जयराम रमेश ने दावा किया, 'राहुल गांधी ही देश के प्रधानमंत्री होंगे. यह तय है, जनता कांग्रेस को चाहती है, राहुल गांधी को चाहती है, मोदी सरकार अब विदाई लेगी और कांग्रेस सरकार गठन करके देश को आगे ले जाएगी.'