सारण: राजीव प्रताप रूडी को चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा. दरअसल सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद और एनडीए से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी रविवार रात छपरा के तेलपा मोहल्ला पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे. इस दौरान महिलाओं ने रूढ़ी से बुनियादी सुविधा नहीं होने पर सांसद पर फेल होने का आरोप लगाए. महिलाओं को समर्थकों ने हटाने की कोशिश की तो वहीं, राजीव प्रताप रूडी समय का हवाला देकर वहां से निकलने में अपनी भलाई समझी.


 



राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि आज सारण की जनता यह देख रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पिछले पांच वर्षों में सारण ने बिजली, सड़क और स्वास्थ्य के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी विकास की नई ऊंचाइयों को छूआ है. 


आपको बता दें कि राजीव प्रताप रूडी अपने चुनावी अभियान के दौरान सारण में कई जगहों पर पहुंचे और लोगों से मुलाकात की. आपको बता दें कि सारण से आरजेडी ने तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय को उम्मीदवार बनाया है.