Indian Railway Recruitment 2023: ज्यादातर भारतीय युवा इंडियन रेलवे (Indian Railways) में नौकरी करने का सपना देखते हैं. अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने में अब चंद ही दिन बाकी रह गए हैं. यहां देखें भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स... 


इस डेट तक कर सकेंगे आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 6 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.


वैकेंसी डिटेल
उत्तर पश्चिम रेलवे इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 238 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. 


आवेदन शुल्क में दी गई है छूट
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले किसी भी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. इस बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट/मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो और टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, मैच्योर और कॉइल वाइन्डर, मैकेनिक (डीजल) में आईटीआई किया हो. 
इसके अलावा इन पदों के लिए मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.


आयु सीमा
जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 साल, ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 45 साल और एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 47 साल निर्धारित की गई है. 


ऐसे होगा चयन
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित टेस्ट/रिटन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. कैंडिडेट्स को एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से होकर भी गुजरना होगा. 


इस भर्ती का नोटिफिकेशन चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.