Allahabad High Court Recruitment 2023: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. अगर आपने लॉ कर रखा है तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लॉ क्लर्क ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल
इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 32 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


इस डेट तक करें अप्लाई
इन पदों के लिए आवेदन करना है तो 21 तारीख तक या उससे पहले ही कर दें. इच्छुक अभ्यर्थी ध्यान दें कि लॉ ट्रेनी पदों के लिए आवेदन फॉर्म अच्छी तरह पढ़कर ही भरें, क्योंकि गलत फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.


जरूरी शैक्षिक योग्यता
इसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थियों को डाटा एंट्री और वर्ड प्रोसेसिंग की नॉलेज भी होनी जरूरी है. 


निर्धारित आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 26 साल होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2022 तक की जाएगी.


जानें कितनी मिलेगी सैलरी
इलाहाबाद हाईकोर्ट में लॉ ट्रेनी के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को सैलरी के तौर पर 25,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. 


सिलेक्शन प्रोसेस
इलाहाबाद हाई कोर्ट में निकली लॉ क्लर्क ट्रेनी भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों के आवेदनों की सबसे पहले स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके आधार पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा. 


आवेदन फीस
आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये का भुगतान करना होगा. 


ये रहा आवेदन का आसान तरीका
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाएं.
इसके बाद लॉ क्लर्क ट्रेनी लिंक पर क्लिक करें.
लॉ क्लर्क ट्रेनी भर्ती का फॉर्म भरें और सबमिट करें.
संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क भुगतान करें. 
अब फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें.
इस फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.