Apex Bank Recruitment 2023: मध्य प्रदेश में बैंक की नौकरी करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, राज्य सहकारी बैंक (एपेक्स बैंक) ने मध्य प्रदेश के 35 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में अधिकारियों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स एपेक्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट apexbank.in के पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट्स 9 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न कैटेगरी और ग्रेड के कुल 638 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें कंप्यूटर प्रोग्रामर (सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड-2), फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड-2), मार्केटिंग ऑफिसर (सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड-2), इंटरनल ऑडिटर (सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड-2), इंटरनल इंस्पेक्टर (मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड-1) और असिस्टेंट चीफ सुपरवाइजर (मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड-2) के पद शामिल है. 


इन जगहों पर होगी पोस्टिंग 
इस भर्ती अभियान के तहत मध्यप्रदेश के जिन जिलों में रिक्त पदों को भरा जाएगा. इनमें जबलपुर, भोपाल, इंदौर, खरगोन, शिवपुरी, बालाघाट, मंडला, उज्जैन, रतलाम, सिवनी, रायसेन और मंदसौर जैसे विभिन्न शहरों में स्थित 35 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (DCCB) में खाली पदों पर नियुक्तियां होनी है. 


आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल पदों में से 13 ऐसे पद हैं, जिनके लिए आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. महिला, एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग कैटेगरी को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिली है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.


जरूरी योग्यता
हर पोस्ट के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन अलग-अलग है. ऐसे में अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.


ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें


सैलरी
इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को छठे और सातवें पे स्केल के हिसाब से सैलरी दी जाएगी.


ऐसे करें अप्लाई?
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट apexbank.in पर जाएं.
अब 'Click Here to Apply Online' पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें. 
आवेदन फॉर्म भरे और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
इसके बाद एप्लीकेशन फीस भरें.
आखिर में 'Submit' कर फॉर्म सब्मिट कर दीजिए.
आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लीजिए.