Bameti Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही शानदार मौका है. दरअसल, बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान ने लेखपाल समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 1041 भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अभ्यर्थी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें डिटेल्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस डेट तक करें आवेदन
कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 15 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स के पास आवेदन करने के लिए केवल कल तक का समय है.


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में कुल 1041 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर के 288 पद, असिस्टेंट टेक्नीकल मैनेजर के 587 पद, लेखपाल के 160 पद और स्टेनोग्राफर के 6 पद शामिल हैं.


जरूरी योग्यता
ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर - इन पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कृषि, उद्यान या पशु साइंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
असिस्टेंट टेक्नीकल मैनेजर - इन पदों के लिए आवेदक के पास एग्रीकल्चर आदि में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 
लेखपाल  - इन पदों के लिए बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए. 


एज लिमिट
रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


चयन प्रक्रिया
इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन काउसलिंग, इंटरव्यू और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए तैयार की गई मेरिट के माध्यम से किया जाएगा.


ये रहा आवेदन करने का आसान तरीका 
सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट 'bameti.org' पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए 'What’s New/Latest Updates' सेक्शन में जाएं.
यहां संबंधित पद के लिए अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन प्रक्रिया शुरू करें.
सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
इसके बाद अपना फॉर्म असबमिट कर दें.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं