Government Job Alert: बिहार में सरकारी नौकरी को लेकर खासा क्रेज देखा जाता है. इसके लिए युवा काफी कड़ी मेहनत करते हैं. बिहार में नौकरी का अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए जल्द ही नीतीश सरकार बंपर नौकरियां लाने वाली है. प्रदेश सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों के स्वास्थ्य विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी हैं. इसके संबंध में एक मीटिंग भी रखी गई थी और मीटिंग में 16 प्रस्तावों पर सहमति बनी है. स्वास्थ्य विभाग के बाद बिहार में शिक्षा विभाग में भी नौकरी आने की उम्मीद है. मीटिंग में राज्य के 12 जिलों में छात्राओं के लिए स्कूल शुरू करने के प्रस्ताव पर मोहर लगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोजगार को लेकर लिए गए कई बड़े फैसले


बिहार में बाढ़ की वजह से लोग काफी ज्यादा पलायन करते हैं. इस मीटिंग में प्रदेश के आपदा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए कुछ अहम फैसले लिए गए. इस मीटिंग में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन सेवा शर्त नियमावली 2022 लागू करने की बात की गई. इसके तहत प्रदेश में एक अलग कैडर बनाने की बात कही गई. इस कैडर के लिए सहायक, उप-सहायक और आपदा प्रबंधन अधिकारी जैसे कई नए पदों को लाने की बात की गई. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में करीब 8 हजार पदों पर भर्ती करने की तैयारी है. इन भर्तियों के जरिए राज्य के  35 चिकित्सालयों में ड्रेसर के पदों को भरे जाएंगे.


मीटिंग में और कौन से फैसले लिए गए


राज्य सरकार ने बिहार के 12 जिलों में स्कूल बनाने की मंजूरी दी है. इसके साथ ही भवन निर्माण के लिए 556.23 करोड़ रुपये की राशि पास की है. इसमें पिछड़ी जाति के बालिकाओं के लिए दो आवासीय विद्यालय का प्रावधान भी है. ये स्कूल मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, कैमूर, सुपौल, पूर्वी चंपारण, सीवान, जहानाबाद, खगड़िया, शेखपुरा, बेगूसराय, भोजपुर और बक्सर में खोलने की तैयारी है. इन स्कूलों से बनने से करीब 6 हजार छात्राओं को लाभ मिलेगा. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस योजना के सफल होने पर प्रदेश में सरकारी नौकरी के कई और मौके भी मिलेंगे.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर