​Central Bank of India Vacancy 2023: बैंक में जॉब करने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल,  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक यहां बंपर पदों पर भर्ती होनी है. इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जो 3 अप्रैल 2023 को समाप्त होने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने निकाली है बंपर वैकेंसी 
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में इस भर्ती अभियान के माध्यम से देशभर में अप्रेंटिस के 5,000 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है. 


आवेदन की लास्ट डेट
अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल 2023 है. 


ये मांगी है योग्यता
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से बैचलर डिग्री होनी चाहिए.


निर्धारित आयु सीमा
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, रिजर्व कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी है. 


आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 800 रुपये का शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये फीस तय है. जबकि, पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को 400 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.


चयन प्रक्रिया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस पदों पर कैंडिडेट्स के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा.


ये रहा आवेदन का तरीका
सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाएं.
यहां होम पेज पर अब 'Latest Recruitment' लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
अब'Apply online' के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर दें.
आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर दें और इसे डाउनलोड कर लें.
अब फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.