GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - किस जानवर को शीशा देखने में डर लगता है?
जवाब 1 - सूअर को शीशा देखने में डर लगता है.


सवाल 2 - दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर कौन सा है?
जवाब 2 - दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर चीता है.


सवाल 3 - पान के लिए भारत का कौन सा शहर सबसे ज्यादा फेमस है?
जवाब 3 - बनारस पान के लिए भारत का सबसे ज्यादा फेमस शहर है.


सवाल 4 - कौन सा जानवर लोहे की कील को भी हजम कर जाता है?
जवाब 4 - मगरमच्छ लोहे की कील को भी हजम कर जाता है.


सवाल 5 - मच्छर के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाब 5 - मच्छर के मुंह में 47 दांत होते हैं.


सवाल 6 - दुनिया का सबसे ताकतवर फल कौन सा है?
जवाब 6 - दुनिया का सबसे ताकतवर फल कीवी है.


सवाल 7 - दुनिया का सबसे अच्छा आम कौन सा है?
जवाब 7 - दुनिया का सबसे अच्छा हापुस आम है.


सवाल 8 - किस देश में लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?
जवाब 8 - आइसलैंड ही एक ऐसा देश है जहां लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी भी मिलती है.