GK Quiz: EASY की फुल फॉर्म क्या है?
General Knowledge Quiz Competition: जनरल नॉलेज मतलब ऐसा सब्जेक्ट जो देशभर में होने वाले लगभग हर कंपटीटिव एग्जाम के लिए कॉमन है.
General Knowledge Quiz Download: जब भी सरकारी नौकरी या फिर प्राइवेट नौकरी या हायर स्टडीज के लिए एग्जाम की बात आती है तो उन एग्जाम्स में एक चीज कॉमन होती है और वो है जनरल नॉलेज. जनरल नॉलेज मतलब ऐसा सब्जेक्ट जो देशभर में होने वाले लगभग हर कंपटीटिव एग्जाम के लिए कॉमन है. आज हम आपको दुनिया भर के अलग अलग विषयों से जुड़े जीके के ऐसे ही फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं. आपसे इनका सामना किसी भी तरीके से हो सकता है.
सवाल 1 - आखिर वो कौन सा पक्षी है जो पत्थर खाता है?
जवाब 1 - यह पक्षी सर्वाहारी होता है, इसलिए यह दोनों चीजें खा सकता है. शुतुरमुर्ग ऐसा इसलिए करता है ताकि वह अपने पेट के अंदर मौजूद खाने को पचा सके.
सवाल 2 - पहाड़ों की रानी किसे कहा जाता है?
जवाब 2 - छोटानागपुर का स्वर्ग कही जाने वाली पहाड़ों की मल्लिका नेतरहाट झारखंड राज्य में स्थित एक पहाड़ी पर्यटन स्थल है. यह गुमला व लातेहार जिले के पास है और राज्य की राजधानी रांची से यह करीब 150 किमी की दूर है.
सवाल 3 - जलियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ था?
जवाब 3 - जलियांवाला बाग हत्याकांड अमृतसर में हुआ था.
सवाल 4 - पृथ्वी पर सबसे ज्यादा मात्रा में क्या पाया जाता है?
जवाब 4 - पृथ्वी पर सबसे ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन पाई जाती है.
सवाल 5 - 100 रुपये के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती हैं?
जवाब 5 - 100 रुपये के नोट पर 17 भाषाएं लिखी होती हैं.
सवाल 6 - शेर से पहले जंगल का राजा कौन था?
जवाब 6 - शेर से पहले जंगल का राजा हाथी था.
सवाल 7 - EASY की फुल फॉर्म क्या है?
जवाब 7 - Eat Activity Sleep and You.
सवाल 8 - कुत्ता किस देश का राष्ट्रीय पशु है?
जवाब 8 - कुत्ता म्यांमार देश का राष्ट्रीय पशु है.