GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - भारत में सबसे ज्यादा गांव किस राज्य में हैं?
जवाब 1 - भारत में सबसे ज्यादा गांव उत्तर प्रदेश में हैं.


सवाल 2 - गेहूं का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 2 - चीन को गेहूं का देश कहा जाता है. 2020 तक, चीन में गेहूं का उत्पादन 1,34,250 हजार टन था जो दुनिया के गेहूं उत्पादन का 20.65 फीसदी हिस्सा है.


सवाल 3 - आम का भारत में सबसे ज्यादा उत्पादन कहां होता है?
जवाब 3 - उत्तर प्रदेश भारत में सबसे ज्यादा आम का उत्पादन करने वाला राज्य है.


सवाल 4 - दुनिया का सबसे पुराना देश कौन सा है?
जवाब 4 - स्व-संप्रभुता की तारीख के आधार पर जापान दुनिया का सबसे पुराना देश बताया गया है. इसके बाद चीन, फ्रांस और अन्य हैं.


सवाल 5 - धरती पर सबसे पुराना स्थान कहां है?
जवाब 5 - लगभग 3.6 अरब साल पहले का, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया का पिलबारा क्षेत्र पृथ्वी के सबसे पुराने जीवन रूपों के जीवाश्म साक्ष्य का घर है.