Quiz: बताओ दुनिया का सबसे महंगा अंगूर कौन सा है?
Viral GK Questions: एग्जाम में जीके के कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं.
GK Questions Answers PDF: पढ़ाई या नौकरी की जब भी बात होती है तो इसमें जनरल नॉलेज अपने आप जुड़ जाती है. यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं.
अंगूर खाने से क्या फायदा होता है?
अंगूर एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं, जो कोशिकाओं को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं.
अंगूर में कौन से विटामिन पाए जाते हैं?
अंगूर में विटामिन ए, सी, बी6, फोलेट के अलावा कई प्रकार के मिनरल्स जैसे पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम और सेलेनियम भी पाए जाते हैं.
एक दिन में कितने अंगूर खाने चाहिए?
एक्सपर्ट के मुताबिक इंसान को एक दिन में एक कटोरी यानि 40 – 50 अंगूर ही खाने चाहिए.
अंगूर कब नहीं खाना चाहिए?
दिन में या सुबह के समय आप अंगूर का सेवन कर सकते हैं. लेकिन, ध्यान रखें कि रात में और खाली पेट इसे खाने से बचें. साथ ही सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करें और डायबिटीज में इसके सेवन से बचें.
हरे अंगूर या काले अंगूर कौन सा बेहतर हैं?
काले अंगूरों की कुछ किस्मों में हरे या लाल अंगूरों की तुलना में बहुत अधिक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं.
अंगूर की तासीर क्या होती है?
पका हुआ अंगूर तासीर में ठंडा, मीठा और दस्तावर होता है.
अंगूर को फ्रिज में रखना चाहिए?
स्वादिष्ट अंगूरों के लिए आप उन्हें अपने फ्रिज की कुरकुरी दराज में एक कंटेनर में स्टोर करना चाहेंगे.
दुनिया के सबसे महंगे अंगूर कौन से हैं?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं रूबी रोमन नाम के अंगूर के बारे में. कहा जाता है कि यह दुनिया का सबसे महंगा अंगूर है. इसकी खेती जापान के इशिकावा इलाके में की जाती है. इस अंगूर के एक गुच्छे की कीमत करीब 10 लाख रुपये है. इस एक अंगूर का वजन 20 ग्राम से ज्यादा होता है.