GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 -  भारत के किस राज्य में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है ?
जवाब 1 - केरल भारत का ऐसा राज्य है जहां पर महिलाओं को संख्या पुरुषों से ज्यादा है.


सवाल 2 -  कौन सा जानवर दूध और अंडा दोनों देता है ?
जवाब 2 - प्लैटीपस और एकिड्ना. दोनो ही जीव दूध देते हैं मगर संतान पैदा करने के लिए अंडे देते हैं.


सवाल 3 -  संविधान बनाने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा है ?
जवाब 3 -  संविधान बनाने वाला दुनिया का पहला देश अमेरिका है.


सवाल 4 - कागज बनाने में किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है ?
जवाब 4 - कागज बनाने में बांस की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है.


सवाल 5 -  पूरे विश्व में वो कौन सा एकमात्र देश है, जहां नहीं हैं पीने के पानी की एक बूंद ?
जवाब 5 - सऊदी अरब वो एक मात्र देश है, जहां कोई नदी, तालाब, झील और झरना नहीं है. सऊदी तेल बेचकर बेशुमार कमाई करता है, लेकिन इस कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा वो समुद्र के खारे पानी को पीने लायक बनाने में खर्च करता है. इस प्रक्रिया में वो करीब रोजाना 105 लाख रियाल खर्च कर देता है. सऊदी डिसालिनेशन तकनीक के जरिए रोजाना समुद्र के 40.36 लाख क्यूबिक मीटर पानी से नमक को अलग कर पीने लायक बनाता है.