India And Pakistan Facts: भारत और पाकिस्तान के बारे में कई तरह के ऐसे फैक्ट हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों. जैसे कि एक तो यही है कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच की सीमारेखा का नाम क्‍या है. इसके अलावा भी आज हम आपको ऐसे ही फैक्ट बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानकर आप भी कहेंगे कि क्या ऐसा भी हुआ था? भारत और पाकिस्तान में स्थित कई इमारतें बिल्कुल एक जैसी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत पाकिस्तान की कौन सी घाटी एक जैसी लगती हैं?
भारत में स्थित पार्वती घाटी और पाकिस्तान में स्थित नीलम वैली बहुत हद तक एक जैसे ही नजर आती हैं.


भारत के उमेद भवन के जैसी समानताएं पाकिस्तान की कौन सी इमारत में है?
भारत में बना उमेद भवन और पाकिस्तान में बना नूर महल दोनों में ही कई समानताएं देखने को मिलती हैं.


पाकिस्तान का कौन सा बाजार पुरानी दिल्ली के बाजार से मिलता जुलता है?
वहीं पुरानी दिल्ली और लाहौर के बाजार बहुत हद तक एक जैसे दिखते हैं.


भारत और पाकिस्‍तान के बीच की सीमारेखा का नाम क्‍या है?
रैडक्लिफ रेखा ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत और बंगाल प्रेसीडेंसी के भारतीय और पाकिस्तानी हिस्सों के बीच सीमांकित सीमा थी. इसका नाम सिरिल रैडक्लिफ के नाम पर रखा गया था, जिन पर दो प्रांतों के लिए दो सीमा आयोगों के संयुक्त अध्यक्ष के रूप में, 88 मिलियन लोगों के साथ 175,000 वर्ग मील (450,000 किमी 2) क्षेत्र को समान रूप से विभाजित करने की फाइनल जिम्मेदारी थी. सीमांकन रेखा को 17 अगस्त 1947 को ब्रिटिश भारत के विभाजन पर प्रकाशित किया गया था. आज, इसकी रेखा का पश्चिमी भाग भारत-पाकिस्तान सीमा का हिस्सा है जबकि इसका पूर्वी भाग बांग्लादेश-भारत सीमा के रूप में काम करता है.


पाकिस्तान में भारतीय कलाकारों की फैल फॉलोइंग कैसी है?
पाकिस्तान में भी भारतीय कलाकारों की भारी फैन फॉलोइंग है. कोक स्टूडियो पाकिस्तान के गाने भारत में बड़े चाव से सुने जाते हैं. संगीत को लेकर आज भी दोनों देशों में एक जैसा प्यार देखने को मिलता है.