Quiz: कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?
GK Quiz Competition: अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है.
General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
सवाल 1 - कौन सा फल फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?
जवाब 1 - तरबूज फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है.
सवाल 2 - भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 2 - भारत का मैनचेस्टर अहमदाबाद को कहा जाता है.
सवाल 3 - दुनिया के किस देश के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं?
जवाब 3 - रूस के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
सवाल 4 - खिचड़ी किस देश का राष्ट्रीय भोजन है?
जवाब 4 - भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है. जो पूरब पश्चिम , उत्तर और दक्षिण भारत का आहार है जो भारत में सभी जगह पर मिल जाता है.
सवाल 5 - पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब 5 - पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है.
सवाल 6 - कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?
जवाब 6 - कबूतर खुद को शीशे में पहचान सकता है.
सवाल 7 - थर्मामीटर का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 7 - थर्मामीटर का आविष्कार इटली के प्रसिद्ध वैज्ञानिक गैलीलियो ने लगभग सन् 1593 में किया था. गैलीलियो ने सबसे पहले वायु का तापमान मापने वाले थर्मामीटर का आविष्कार किया था. उसके बाद मौसम और शरीर का तापमान मापने के लिए अनेक प्रकार के थर्मामीटर का विकास हुआ.