HPCL Technician Recruitment 2023: हिंदुस्तान पेट्रोल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके मुताबिक इस भर्ती अभियान के तहत कुल 186 रिक्तियां भरी जाएंगी. इसके लिए इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन मोड में ही आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 22 अप्रैल 2023 को होनी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि यह भर्ती राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई है तो आप भारत के किसी भी राज्य से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. टेक्नीशियन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 21 मई 2023 निर्धारित की गई है, जिसके बाद किसी भी उम्मीदवार का फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के लिए कुल 186 रिक्तियां जारी की गई हैं, जो सभी श्रेणियों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई हैं.


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए 18 साल से 25 साल आयु सीमा निर्धारित की गई है. अगर आपकी उम्र इससे कम या ज्यादा है तो आप इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. वहीं, अधिकतम आयु में छूट की डिटेल आपको नोटिफिकेशन के जरिए मिल जाएगी. 


चयन प्रक्रिया
आवेदन करने के बाद चयन प्रक्रिया के माध्यम से ही कैंडिडेट्स की भर्ती की जाएगी.
कंप्यूटर आधारित टेस्ट
स्किल टेस्ट
मेडिकल टेस्ट


सैलरी
इस पद पर चयनित होने के बाद कैंडिडेट्स को वेतन 26,000 रुपये से 76,000 रुपये मासिक दिया जाएगा.


जरूरी योग्यता
बॉयलर टेक्नीशियन - मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
ऑपरेशन टेक्नीशियन - केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
मेंटेनेंस टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
मेंटेनेंस टेक्नीशियन (मैकेनिकल) - मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
मेंटेनेंस टेक्नीशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन) - डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, कंट्रोल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग या कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
सेफ्टी इंस्पेक्टर और जूनियर फायर - साइंस ग्रेजुएट 40 फीसदी के साथ वैध एचएमवी लाइसेंस के साथ
लैब एनालिस्ट - मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री में 60 फीसदी अंकों के साथ बीएससी या 60 फीसदी अंकों के साथ केमिस्ट्री में एमएससी


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
होम पेज पर अप्लाई का विकल्प चुनें.
आवेदन फॉर्म अगले पेज पर खुलेगा.
इसमें अपनी सभी डिटेल्स सही-सही भरें.
डिटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म सेव और डाउनलोड करें.