HTET 2023 Notification: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच), हरियाणा ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और प्राथमिक शिक्षक के पद पर भर्ती के लिए हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जो लोग एचटीईटी 2023 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे 10 नवंबर 2023 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन एचबीएसई की वेबसाइट यानी bseh.org.in और htet2023.in पर उपलब्ध होंगे. आवेदन पत्र में करेक्शन 11 और 12 नवंबर को किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HTET Exam Date 2023
बोर्ड पीजीटी लेवल 3 के लिए 02 दिसंबर को इवनिंग शिफ्ट में शाम 3 बजे से 5 बजे तक एग्जाम कराएगा. टीजीटी लेवल 2 के एग्जाम मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा. पीआरटी लेवल 1 के लिए भी 03 दिसंबर 2023 को ही इवनिंग शिफ्ट में 3 बजे से 5 बजे तक एग्जाम होगा.


HTET Notification 2023 Notification and Online Application Link
HTET 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन 30 अक्टूबर 2023 को जारी किया गया था. कैंडिडेट्स 10 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


Eligibility Criteria for HTET 2023


  • HTET के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों के पास यहां बताई गईं योग्यताएं होनी चाहिए.

  • प्राइमरी टीचर (पीटीईटी) के लिए: 50% नंबरों के साथ 12वीं पास और वैध टीचर ट्रेनिंग डिप्लोमा (टीटीडी) या बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड.) की डिग्री.

  • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर(टीजीटी) के लिए: 50% नंबरों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और वैध बी.एड. डिग्री.

  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के लिए: 50% नंबरों के साथ मास्टर डिग्री और वैध बी.एड. डिग्री.


HTET Notification 2023 Qualification Marks
हरियाणा के एससी/एसटी को छोड़कर सभी कैटेगरी के लिए एचटीईटी 2023 के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 60% (90 अंक) हैं. हरियाणा के एससी/एसटी के लिए योग्यता अंक 55% (82 अंक) हैं.


HTET Notification 2023 Application Process


  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट   htet2023.in पर जाएं.

  • इसके बाद 'Online Registration for HTET - 2023' पर क्लिक करें.

  • अब अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें. 

  • अब यहां मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. 

  • इसके बाद फीस पे करें, और एप्लिकेशन सबमिट कर दें. अपने भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.