इंडिया पोस्ट में विभिन्न ट्रेड्स के लिए मांगे आवेदन, कुशल कारीगरों के पदों पर होनी है भर्तियां
India Post Jobs 2023: इंडिया पोस्ट में कुशल कारीगरों के पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 13 मई 2023 है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 10 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स यहां दी जा रही है.
India Post Skilled Artisans Recruitment 2023: इंडिया पोस्ट ने एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत विभिन्न ट्रेड्स में रिक्त पदों को भरा जाना है. दरअसल, इंडिया पोस्ट कुशल कारीगरों (सामान्य केंद्रीय सेवा, ग्रुप-सी, गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय) के पदों पर भर्ती कर रहा है. इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
इस डेट तक करें आवेदन
इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स 13 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पहले ऑनलाइन अप्लाई करना होगा और इसके बाद उस फॉर्म को डाउनलोड कर निर्धारित पते पर भेजना होगा. एक से अधिक ट्रेड के लिए आवेदन करने पर प्रत्येक ट्रेड के लिए अलग-अलग आवेदन अलग-अलग लिफाफे में भेजने होंगे.
लिफाफे पर ट्रेड के साथ पद का नाम लिखना होगा और आवेदन `द सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस, 134-ए' को संबोधित करते हुए केवल स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजना होगा. आवेदन को इस पते पर भेजें- सुदाम कालू अहिरे मार्ग, वर्ल्ड I, मुंबई 1400018
वैकेंसी डिटेल
इस अभियान के जरिए मैकेनिक, वेल्डर व अन्य समेत कुल 10 पदों पर भर्ती होनी है.
मैकेनिक (मोटर वाहन): 3 पद
मोटर वाहन इलेक्ट्रीशियन: 2 पद
वेल्डर: 1 पद
टायरमैन: 1 पद
टिनस्मिथ: 1 पद
पेंटर: 1 पद
लोहार: 1 पद
आवेदन के लिए योग्यता
कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थान से संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए.
संबंधित ट्रेड में एक साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
इसके अलावा मैकेनिक (मोटर वाहन) पद के आवेदकों के पास भारी वाहन चलाने के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 30 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन करने की योग्यता रखते हैं.
इतनी मिलेगी सैलरी
इंडिया पोस्ट में विभिन्न पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर हर महीने 19,900 रुपये दिए जाएंगे.