Indian Army SSC Tech Recruitment 2023: भारतीय सेना ने 61वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (तकनीकी) पुरुष और 32 शॉर्ट सर्विस कमीशन (तकनीकी) महिला कोर्सेज अक्टूबर 2023, 54वें शॉर्ट सर्विस कमीशन एनसीसी स्पेशन एडमिशन प्लानिंग कोर्सेज अक्टूबर 2023 के पद पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. लॉ ग्रेजुएट्स के लिए 31वां शॉर्ट सर्विस कमीशन जेएजी एंट्री स्कीम कोर्स (पुरुष और महिला) अक्टूबर 2023 पुरुषों और महिलाओं के लिए 07 जनवरी से 13 जनवरी 2023 के रोजगार समाचार में जारी किया है. उम्मीदवार नीचे स्क्रॉल करके इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखों, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया चेक कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Indian Army Important Dates 2023


Indian Army Course Name Starting of Indian Army Registration Last Date of Indian Army Registration
Indian Army SSC 61st Men & 32nd Women SSC (Tech) Course 11 Jan 2023 09 February 2023
Indian Army NCC Special Entry 54th Course 17 Jan 2023 15 Feb 2023
Indian Army JAG Entry Scheme 31st Course 18 Jan 2023 16 Feb 2023

Indian Army 61 SSC Tech and 32 SSC Tech Recruitment 2023


जिन कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है और जिनकी आयु 20 से 27 साल के बीच है, वे 61वें और 32वें कोर्स के लिए भारतीय सेना एसएससी टेक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.


Indian Army 54th NCC Recruitment 2023


सभी सालों के नंबरों को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम 50 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार. फाइनल ईयर में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं, बशर्ते उन्होंने क्रमशः तीन/चार साल के डिग्री कोर्सेज के पहले दो/तीन साल में कम से कम 50 फीसदी कुल नंबर प्राप्त किए हों.


Indian Army 31st  JAG Recruitment 2023


एलएलबी डिग्री में 55 फीसदी नंबर (ग्रेजुएशन के बाद तीन साल का प्रोफेशनल या 10 + 2 परीक्षा के बाद पांच साल) वाले उम्मीदवार भारतीय सेना जेएजी वैकेंसी 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.


How to Apply for Indian Army Recruitment 2023?


  • भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं

  • सिलेबस के सामने दिए गए 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर जाएं.

  • कोर्स के लिए रजिस्टर करें.

  • आवेदन फॉर्म भरकर जमा करें.

  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें.


वैकेंसी, ज्यादा पात्रता और चयन प्रक्रिया के बारे में डिटेल नोटिफिकेसन में उपलब्ध होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं