Anganwadi Bharti: यूपी में होने जा रही आंगनवाड़ी भर्ती, इन पांच जिलों में निकले फॉर्म, यहां मिलेगी तमाम जरूरी डिटेल्स
Advertisement
trendingNow12589034

Anganwadi Bharti: यूपी में होने जा रही आंगनवाड़ी भर्ती, इन पांच जिलों में निकले फॉर्म, यहां मिलेगी तमाम जरूरी डिटेल्स

UP Anganwadi Bharti: उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों को भरा जाना है, जिसके तहत 5 जिलों में वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो फटाफट फॉर्म भर दें...

Anganwadi Bharti: यूपी में होने जा रही आंगनवाड़ी भर्ती, इन पांच जिलों में निकले फॉर्म, यहां मिलेगी तमाम जरूरी डिटेल्स

UP Anganwadi Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है. यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के तहत पांच जिलों से फॉर्म भरे जा रहे हैं. इन जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य महिलाएं इन पदों के लिए दिए गए समय से पहले आवेदन कर सकती हैं. यहां आपको भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स मिल जाएंगी...

इन जिलों से निकली है भर्ती
इस बार मुरादाबाद, कानपुर देहात, बलिया, बहराइच और अंबेडकरनगर जिलों के आंगनवाड़ी केंद्रों में कुल 1,361 पदों पर भर्ती होनी है. इनमें मुरादाबाद के लिए 151, कानपुर देहात के लिए 88, बलिया के लिए 301, बहराइच के लिए 598 और अंबेडकरनगर के लिए 223 पद निर्धारित किए गए हैं.

आवेदन करने की लास्ट डेट
प्रत्येक जिले के लिए आवेदन की अलग-अलग लास्ट डेट निर्धारित की गई है.
अंबेडकरनगर: 7 जनवरी 2025
बहराइच: 9 जनवरी 2025
बलिया: 12 जनवरी 2025
कानपुर देहात: 15 जनवरी 2025
मुरादाबाद: 31 जनवरी 2025

पात्रता और जरूरी शर्तें
शैक्षिक योग्यता: महिला उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है.
आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 35 साल. हालांकि, आरक्षित वर्ग को आयु में छूट मिलेगी.
स्थानीयता: उम्मीदवार जिस क्षेत्र से आवेदन कर रही हैं, उसे वहां की निवासी होना जरूरी है.

ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाएं.
भर्ती सेक्शन पर क्लिक करें और अपना जिला चुनें.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन फॉर्म भरें.
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म जमा करें.
फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

आवेदन में न करें देरी
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती महिलाओं को सरकारी सेवा में जुड़ने का शानदार मौका देती है. अगर आप इनमें से किसी जिले की निवासी हैं और पात्रता पूरी करती हैं, तो तुरंत आवेदन करें और अपने सरकारी नौकरी के सपने को साकार करें.

Trending news