Indian Bank Recruitment 2022 Details: इंडियन बैंक की तरफ से नेशनल और स्टेट लेवल पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में शामिल युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बैंक ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत क्लर्क और ऑफिसर के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए. आवेदन की प्रक्रिया 14 मई 2022 तक चलेगी और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी. क्लर्क और ऑफिसर के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ट्रायल और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके ट्रायल के लिए बुलाया जाएगा.


यहां देखें वैकेंसी डिटेल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एथलेटिक्स- 2 पद


बास्केटबॉल- 2 पद


क्रिकेट- 2 पद 


हॉकी- 4 पद


वॉलीबॉल- 2 पद


शैक्षणिक और अन्य योग्यताएं


 क्लर्क और ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए. अपनी योग्यताओं की बात करें तो उम्मीदवार संबंधित खेल में राष्ट्रीय या स्टेट लेवल के गेम्स में भागीदारी कर चुके हों. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


उम्र सीमा और आवेदन शुल्क 


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 26 साल होनी चाहिए. इसके अलावा सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी-एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.


ऐसे कर सकते हैं आवेदन


इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर जाना होगा. यहां जब वे Careers के सेक्शन में जाएंगे तो उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आवेदन की पूरी प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन का लिंक मिल जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः India Post GDS: 10वीं पास के लिए भारतीय डाक ने निकाली बंपर भर्ती, बिना पेपर दिए सीधे मिलेगी सरकारी नौकरी