Indian Navy Tradesman Recruitment 2023: ऐसे युवा जो इंडियन नेवी जॉइन करना चाहते हैं, उनके पास सुनहरा मौका है. आपको बता दें कि भारतीय नौसेना ने ट्रेड्समैन मेट के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इन भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत अभी नहीं हुई है. इन पदों के लिए इच्छुक युवा नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यहां देखें तमाम डिटेल्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू होगी, जो 25 सितंबर 2023 तक चलेगी.


वैकेंसी डिटेल
इंडियन नेवी ने कुल 362 ट्रेड्समैन मेट पदों पर नियुक्तियां निकाली है. इसमें अनारक्षित कैटेगरी के कुल 151 पद, ओबीसी के 97 पद, इडब्ल्यूएस के 35 पद, एससी के 26 पद और एसटी के कुल 26 पद शामिल किए गए हैं. 


इतनी रखी है आयु सीमा
भारतीय नौसेना ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है. 


जरूरी शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त आईटीआई से संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना जरूरी है. 


ऐसे किया जाएगा चयन
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना होगा. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. 


ये रहा आवेदन का सबसे आसान तरीका
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट karmic.andaman.gov.in/HQANC पर जाएं.
इसके बाद "ऑनलाइन आवेदन करें" टैब पर क्लिक करें.
अब "ट्रेड्समैन मेट, मुख्यालय, अंडमान और निकोबार कमांड के पद के लिए भर्ती" का ऑप्शन चुनें.
"न्यू रजिस्ट्रेशन" का विकल्प चुनें.
अब यहां अपने ईमेल और मोबाइल नंबर समेत निजी डिटेल्स दर्ज करें.
रजिस्ट्रेशन होने के बाद, "लॉगिन" पर क्लिक करें.
पर्सनल और शैक्षणिक जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
इसके बादविवरण सही से जांच लें और सबमिट पर क्लिक करें.
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आगे के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी डाउनलोड करें.