IOCL Recruitment 2023: इंडियन ऑयल ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे युवा जो आईओसीएल में नौकरी करना चाहते हैं उनके पास अच्छा मौका है. दरअसल, आईओसीएल ने एग्जीक्यूटिव लेवल के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इसके लिए लंबे समय से आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक कैंडिडेट्स आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स ध्यान दें कि आईओसीएल में ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये रही आवेदन की लास्ट डेट
आईओसीएल में एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मार्च 2023 है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द इन पदों के लिए फॉर्म भर दें. 


ये रही वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 106 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें एग्जीक्यूटिव लेवल-1 के कुल 96 पद और एग्जीक्यूटिव लेवल-2 के 10 पद शामिल हैं. 


निर्धारित आयु सीमा
एग्जीक्यूटिव लेवल 1 पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है. जबकि, एग्जीक्यूटिव लेवल 2 पदों के लिए अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए.


ये रहा आवेदन करने का आसान तरीका
सबसे पहले कैंडिडेट्स आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाएं. 
इसके बाद करियर टैब पर क्लिक करें.
अब अपना आवेदन फॉर्म भरें.
अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें. 
इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म अचछी तरह से चेक करें और सबमिट कर दें. 
भविष्य के संदर्भ के लिए एक कॉपी प्रिंट कर लें. 


इस पते पर भेजें आवेदन फॉर्म
कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें. इसके साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियों और हाल ही में कलर पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करना होगा. आवेदन फॉर्म में दिए गए स्थान पर अपने हस्ताक्षर करें. इसके बाद फॉर्म को निम्नलिखित पते पर भेजना होगा.
पता है- विज्ञापनदाता, लोधी रोड, नई दिल्ली 110003. पोस्ट बॉक्स नंबर 3096, प्रधान डाकघर.