IRCTC Indian Railway: आईआरसीटीसी में निकली हैं नौकरी, आपके पास है ये योग्यता तो कर दीजिए अप्लाई
IRCTC ने 80 अपरेंटिस ट्रेनी पदों के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन मांगे है. आईआरसीटीसी भर्ती 2022 आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता और अन्य डिटेल्स यहां दी गई हैं.
IRCTC Apprentice Trainee Jobs 2022: यदि आप अलग अलग ट्रेडों में आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ मैट्रिक पास हैं तो आपके पास रेलवे जॉब्स के तहत जारी किए गए अवसर का फायदा उठाने का मौका है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) में अप्रेंटिसशिप एक्ट 1061 के तहत अपरेंटिस ट्रेनी (ITI होल्डर्स) के तहत 80 अपरेंटिस नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 25 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
Educational Qualification
उम्मीदवारों को कुल मिलाकर कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए.
उम्मीदवारों के पास एनसीवीटी/एससीवीटी से संबद्ध आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए जो कोपा ट्रेड में जरूरी है.
आपको सलाह दी जाती है कि पात्रता की डिटेल और पद के बारे में अन्य अपडेट के लिए नोटिफिकेशन लिंक जारी किया है.
Process to Download: IRCTC Apprentice Trainee Jobs 2022 PDF
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.com/ पर जाएं.
होम पेज पर न्यू ओपनिंग सेक्शन में जाएं.
"Engagement of apprentices in IRCTC North Zone, New Delhi" के लिंक पर क्लिक करें. जोकि होम पेज पर उपलब्ध है.
आपको एक नई विंडो पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां आपको आईआरसीटीसी अपरेंटिस ट्रेनी जॉब्स 2022 की पीडीएफ मिलेगी.
अपने भविष्य के संदर्भ के लिए आईआरसीटीसी अपरेंटिस ट्रेनी जॉब्स 2022 को डाउनलोड करें और सेव करें.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 25 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 80 कैंडिडेट्स की भर्ती की जाएगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर