​IRDAI Recruitment 2023: आईआरडीएआई में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. यहां विभिन्न रिक्त पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. दरअसल, भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके मुताबिक आईआरडीएआई ने असिस्टेंट मैनेजर के कुल 45 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. अब इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


ये रही आवेदन करने की लास्ट डेट
आईआरडीएआई में असिस्टेंट मैनेजर पदों पर आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए कैंडिडेट्स को 10 मई 2023 तक का समय दिया गया है. आवेदन से पहले कैंडिडेट्स भर्ती नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.


वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के माध्यम से आईआरडीएआई में असिस्टेंट मैनेजर के कुल 45 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


​इतनी है निर्धारित आयु सीमा 
आईआरडीएआई भर्ती 2023 के तहत असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है.


इतनी लगेगी एप्लीकेशन फीस
असिस्टेंट मैनेजर पदों पर आवेदन करने वाले रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, अन्य सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 750 रुपये फीस तय है.


​ये रहा आवेदन करने का आसान तरीका
सबसे पहले आईबीपीएस पोर्टल ibps.in पर जाएं.
होमपेज पर IRDAI भर्ती 2023 पर क्लिक करें.
इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्सअपलोड कर दें.
निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करें.
फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|