JSSC Recruitment 2022 Notification: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. पिछले दिनों इसका नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. योग्य उम्मीदवार 19 जून 2022 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. कुल 991 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. इसमें से 964 पद क्लर्क के लिए हैं, जबकि 27 पद स्टेनोग्राफर के शामिल हैं.


भर्ती की जरूरी तारीखें 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्लर्क और स्टेनोग्राफर के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 मई 2022 से शुरू हो जाएगी. सभी उम्मीदवारों को 19 जून 2022 तक आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा. अगर फॉर्म में गलती हो जाए तो उसके लिए संशोधन 26 से 30 जून तक किया जा सकेगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा


क्लर्क और स्टेनोग्राफर के इन पदों पर 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं. इसके अलावा जो उम्मीदवार स्टेनोग्राफर के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें हिंदी और अंग्रेजी की टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. 


जानें कितना है आवेदन शुल्क


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी और एसटी कैटेगरी के लिए यह शुल्क 50 रुपये है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.


ऐसे कर सकते हैं आवेदन


इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन का लिंक मिल जाएगा. नोटिफिकेशन में आपको आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी.


यह भी पढ़ेंः NBCC India Recruitment 2022: एनबीसीसी इंडिया ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, 2.40 लाख रुपये महीना मिलेगी सैलरी