OPTCL में मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए निकली वैकेंसी, रखते हैं ये योग्यता तो कर दें अप्लाई
OPTCL Recruitment 2023: ओपीटीसीएल में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. यहां मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) के कुल 50 पद भरे जाने हैं.
OPTCL Management Trainee Recruitment 2023: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है. ओपीटीसीएल ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. नोटिफिकेशन के मुताबिक ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OPTCL) में मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) (Management Trainee) के पद भरे जाने हैं.
यहां कुल 50 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स ओपीटीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट careers.optcl.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दी जा रही है.
आवेदन करने की आखिरी तारीख
ओपीटीसीएल में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है और आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 16 मई 2023 निर्धारित की गई है.
वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती अभियान मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) के 50 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
OPTCL भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित/SEBC कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,180 रुपये अदा करना है. जबकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 590 रुपये फीस निर्धारित है.
जानें कैसे किया जाएगा चयन
मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन गेट 2023 (GATE 2023) के आधार पर किया जाएगा. इसमें 100 में से उन्हें प्राप्त अंकों के आधार पर पर्सनल इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को श्रेणी-वार शार्टलिस्ट किया जाएगा. अभ्यर्थी योग्यता से जुड़ी डिटेल्स के लिए भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
यहां जानिए कैसे करें आवेदन
सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट Optcl.co.in पर जाएं.
यहां होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
अब 'गेट -2023 के माध्यम से मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) भर्ती' पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.