Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2521423

Kishanganj News: पोते की चाह में हैवान बनी दादी नूर बेगम; पोती के साथ जो किया, सिहर जाएगा इंसान

Kishanganj News: किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के छैतल पंचायत में एक दादी पोते की चाह में हैवान बन गई.  अपनी मासूम पोती को जमीन पर पटक कर मार डाला है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Kishanganj News: पोते की चाह में हैवान बनी दादी नूर बेगम; पोती के साथ जो किया, सिहर जाएगा इंसान

Kishanganj News: बिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां किशनगंज जिले में एक कलयुगी दादी ने अपनी मासूम पोती को जमीन पर पटक कर मार डाला है. दादी ने अपनी मासूम पोती को क्यों मारा? हत्या के पीछे की वजह जानकर आप चौंक जाएंगे.

पोते की चाह में पीती की हत्या
दरअसल, यह मामला किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के छैतल पंचायत अंतर्गत दिघली गांव का है. जहां  जैबुन निशा नाम की लड़की की शादी पिछले साल ठाकुरगंज निवासी नूरसैद आलम से हुई थी. शादी के बाद जैबुन निशा ने एक बच्ची को जन्म दिया. हालांकि, घर में लड़की पैदा होने से तैजुन निशा के ससुराल वाले खुश नहीं थे. आए दिन उसके ससुराल वाले झगड़ा करते थे, लेकिन 17 नवंबर की सुबह 10 बजे तैजुन निशा और उसकी सास, ससुर और ननद के बीच जमकर झगड़ा हुआ.

बहू का है गंभीर इल्जाम
बहू जैबुन निशा ने इल्जाम लगाया है कि उसकी सास नूर शफा बेगम ने बहू जैबुन निशा की गोद से उसकी दो महीने की पोती को छीनकर जमीन पर पटक दिया.दो साल की मासूम बच्ची दर्द से तड़पती रही और ससुराल वाले तमाशा देखते रहे. लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जैबुन निशा ने ठाकुरगंज थाने में सास, ससुर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और न्याय की गुहार लगाई है.

Add Zee News as a Preferred Source

आरोपी सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी सास नूर शफा बेगम को गिरफ्तार कर लिया है. ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आपसी विवाद में सास ने बहू की गोद से बच्चे को छीनकर जमीन पर फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. 

About the Author
author img
Tauseef Alam

तौसीफ आलम पिछले चार सालों से पत्रकारिता के पेशे में हैं. उन्होंने देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. Amar Ujala,Times Now...और पढ़ें

TAGS

Trending news