Weird Job Advertisement: पूरी दुनिया तरह-तरह का खाना खाने के शौकीन लोग होते हैं. कुछ लोग शाकाहारी होता हैं तो कुछ मांसाहारी. वहीं, आजकल वीगन का चलन भी देखा जा सकता है. हालांकि, ये तो सबकी अपनी-अपनी चॉइस होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैरानी की बात तो तब है जब आपकी यह चॉइस आपके करियर के आड़े आ जाए और अच्छी-खासी जॉब पाने में रुकावट बन जाए. हमें पता है मामला आपकी समझ में नहीं आया होगा. दरअसल, एक कंपनी बेहतरीन सैलरी पैकेज दे रही, लेकिन एक शर्त रखी है.  यहां जानिए इस अजीबो-गरीब शर्त के बारे में


दरअसल, पड़ोसी देश चाइना में एक नौकरी के विज्ञापन ने तहलका मचा रखा है. सोशल मीडिया पर चाइनीज इसे लेकर जितने हैरान है, उतना ही इस नौकरी के विज्ञापन पर दुनिया भर के लोग हतप्रभ हैं, क्योंकि इस नौकरी के लिए एक चीनी कंपनी वेजिटेरियन कैंडिडेट तलाश रही है. जरा सोचिए जिस देश में लोग कुत्ता-बिल्ली-चूहा, कॉकरोच-चमगादड़, बिच्छू-सांप भी खा जाते हों, वहां वेजिटेरियन कैंडिडेट की तलाशना कितना मुश्किल है. 


नौकरी का ये विज्ञापन  छाया है सोशल मीडिया पर 
शल मीडिया पर एक नौकरी का विज्ञापन काफी वायरल हो रहा है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के शेनज़ेन में एक कंपनी ने जॉब के लिए वैकेंसी निकाली है और कंपनी ने जरूरी शर्त के तौर पर ऐसी मांग कर ली हैं कि सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं. यह विज्ञापन 8 जुलाई का बताया जा रहा है, जिसमें ऑपरेशंस एंड मर्चेंडाइजर्स की पोजीशन के लिए हायरिंग निकाली गई है. 


सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को 50,000 युआन यानी लगभग 60,000 रुपये महीने सैलरी दी जाएगी और रहने के लिए फ्री घर की सुविधा दी जाएगी, लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें रखी है, जिन्हें पूरा करना होगा. 


ये शर्तें जानकर लोग रह गए हैरान
कंपनी ने यह शर्त रखी है कि इस वैकेंसी के लिए केवल वे ही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं, जो काइंड और व्यवहारिक हों. कैंडिडेट्स स्मोकिंग और ड्रिंक नहीं करते हों. कैंडिडेट वेजिटेरियन होना चाहिए, क्योंकि कंपनी एचआर के मुताबिक किसी इंसान का मांसाहारी होना क्रूरता है.


इस कंपनी के कॉर्पोरेट कल्चर में ऐसा नहीं है. कंपनी के कैंटीन में भी मांसाहार नहीं परोसा जाता. सोशल मीडिया पर गुस्साएं चाइनीज लोगों ने इस शर्तों पर कंपनी को खूब खरी-खोटा कहा है.