UIDAI Jobs: UIDAI में निकली है वैकेंसी, बिना परीक्षा आधार में जॉब पाने का मौका, इतनी मिलेगी सैलरी
Advertisement
trendingNow12503515

UIDAI Jobs: UIDAI में निकली है वैकेंसी, बिना परीक्षा आधार में जॉब पाने का मौका, इतनी मिलेगी सैलरी

UIDAI Jobs: यूआईडीएआई में कई पदों क लिए भर्तियां निकली है. यहां डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. अगर आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं तो यहां देखें तमाम डिटेल्स...

UIDAI Jobs: UIDAI में निकली है वैकेंसी, बिना परीक्षा आधार में जॉब पाने का मौका, इतनी मिलेगी सैलरी

UIDAI Recruitment 2024: अगर आप आधार कार्यालय में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. यूआईडीएआई ने डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. ये भर्तियां यूआईडीएआई रीजनल ऑफिस हैदराबाद के लिए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

इस तारीख तक करें अप्लाई
यूआईडीएआई की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 24 दिसंबर निर्धारित की गई है. 

आयु सीमा और जरूरी योग्यता 
यूआईडीएआई के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 साल तय की गई है. 
वहीं, आवेदकों के पास चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, एमबीए (फाइनेंस) की डिग्री होनी चाहिए या एसएएस/समकक्ष परीक्षा पास हो. इसके अलावा कम से कम 5 साल की सरकारी सेवा में कार्य करने का अनुभव भी मांगा है. 

इतनी मिलेगी सैलरी
डिप्टी डायरेक्टर पद पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को (लेवल-11, 7वें वेतन आयोग के अनुसार) 67,700 से 2,08,700 रुपये महीने सैलरी दी जाएगी.
सीनियर अकाउंट ऑफिसर को (लेवल-10, 7वें वेतन आयोग के अनुसार) 56,100 से 1,77,500 रुपये प्रति महीने सैलरी मिलेगी. 

ऐसे होगा चयन
इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों के सिलेक्शन उनके पिछले वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर किया जाएगा. 

मिलेंगे ये लाभ
यूआईडीएआई ऑफिसर मेडिकल रिम्बर्समेंट स्कीम के तहत मेडिकल फैसिलिटी के पात्र हैं. वैकल्पिक रूप से वे अपने मूल संगठन में उपलब्ध मेडिकल फैसिलिटी का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं. अपने वर्तमान संगठन में केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत आने वाले अधिकारी उन लाभों को बरकरार रख सकते हैं.

इस पते पर भेजें आवेदन
कैंडिडेट्स यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन डाउनलोड करें. भरे हुए फॉर्म को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ निदेशक इस पते पर भेज दें.
पता है - निदेशक (मानव संसाधन), भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), क्षेत्रीय कार्यालय, 6वीं मंजिल, ईस्ट ब्लॉक, स्वर्ण जयंती कॉम्प्लेक्स, मातृवनम के पास, अमीरपेट, हैदराबाद-500038

Trending news